नैनीताल। शहर में एक नाबालिग लडक़ी के मां बनने का मामला सामने आया है। शुक्रवार सुबह नैनीताल के बीडी पांडे जिला अस्पताल में रेप पीडि़ता नाबालिग ने बच्ची को जन्म दिया। सुबह करीब पांच बजे एक महिला अपनी नाबालिग बेटी को लेकर अस्पताल पहुंची थी। जांच में डॉक्टरों को पता चला कि किशोरी गर्भवती है। अस्पताल प्रशासन की ओर से पुलिस को सूचना दी गई। दर्द से कराहती नाबालिग ने सामान्य प्रसव से स्वस्थ्य बच्ची को जन्म दिया। किशोरी की उम्र अभी 14 साल 10 महीना है और वह कक्षा 9 में पढ़ रही है।
बीडी पांडे अस्पताल में नाबालिग का बच्चा होने की सूचना मिलते ही अल्मोड़ा जिले के शीतलाखेत निवासी रेप का आरोपी सूरज बीडी पांडे अस्पताल में पहुंच गया। वह किशोरी के मां बनने की खुशी में मिठाइयां बांटने की कोशिश करने लगा। उसका यह दुस्साहस देख अस्पताल में मौजूद लोग दंग रह गए। अस्पताल प्रशासन ने तत्काल इसकी सूचना पुलिस को दी। सूचना मिलते ही कोतवाल हेमचंद्र पंत के नेतृत्व में पुलिस टीम अस्पताल पहुंच गई। इसकी भनक लगते ही आरोपी मिठाई का डिब्बा छोडक़र भागने की कोशिश करने लगा, जिसे पुलिस ने मौके से ही दबोच लिया। आरोपी के खिलाफ पॉक्सो सहित अन्य धाराओं में केस दर्ज कर लिया गया है।
पूछताछ में खुलासा हुआ है कि अल्मोड़ा जिले के शीतलाखेत का रहने वाला सूरज तीन साल पहले काम की तलाश में नैनीताल आया था और यहां एक रेस्टोरेंट में काम करने लगा। दो साल पहले फेसबुक से उसकी पहचान किशोरी से हुई थी। इस बीच युवक ने नाबालिग का यौन शोषण किया और वह गर्भवती हो गई। अस्पताल में नाबालिग के बच्ची को जन्म देने की सूचना पर आरोपी भी वहां पहुंच गया और मिठाई बांटने की कोशिश करने लगा।


Leave a Comment