रुद्रपुर। किच्छा के एक व्यापारी नेता को उसकी पत्नी और ससुरालियों ने महिला मित्र के साथ फ्लैट में पकड़ लिया। इस पर नाराज महिला ने हंगामा खड़ा कर दिया। मामला सिडकुल चौकी में पहुंच गया। यह मामला रुद्रपुर और किच्छा में चर्चा का विषय बना हुआ है।
जानकारी के अनुसार किच्छा के एक व्यापारी नेता की पत्नी के साथ अनबन रहती है। मंगलवार रात व्यापारी नेता नैनीताल रोड स्थित एक पाश कॉलोनी में महिला मित्र के फ्लैट में था। इसकी सूचना मिलने पर उसकी पत्नी अपने भाई और मां के साथ वहां पहुंच गई। फ्लैट में गैर महिला के साथ पति को देख पत्नी का पारा चढ़ गया और उसने हंगामा खड़ा कर दिया। इसके बाद महिला मित्र फ्लैट पर रही जबकि पति और पत्नी सिडकुल चौकी आ गए। हालांकि पुलिस ने मामले में किसी तरह की कार्रवाई नहीं की।