Repot ring Desk
नई दिल्ली। जी 20 शिखर सम्मेलन में आने वाले 20 देशों के मेहमानों व देशों के आमंत्रित मेहमानों का स्वागत करने व रिसीव करने के लिए कई मंत्रियों की ड्यूटी लगाई गई है। अलग अलग देशों के राष्ट्राध्यक्षों को रिसीव करने के लिए अलग अलग नेता होंगे।
अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडन को केंद्रीय मंत्री वीके सिंह रिसीव करेंगे। वहीं इटली की पीएम जॉर्जिया मेलोनी को केन्द्रीय मंत्री शोभा करांदलाजे, बांग्लादेश की पीएम शेख हसीना को रेल राज्य मंत्री दर्शना जरदोश, ब्रिटेन के प्रधानमंत्री ऋषि सुनक को राज्य मंत्री अश्विनी चौबे, दक्षिण कोरिया के राष्ट्रपति यूं सुक येओल को केन्द्रीय मंत्री राजीव चंद्रशेखर, ऑस्ट्रेलिया के पीएम एंथनी अल्बनीज को केन्द्रीय मंत्री राजीव चंद्रशेखर, ब्राजील के राष्ट्रपति लूला डी सिल्वा को गृह राज्य मंत्री नित्यानंद राय, फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों को राज्य मंत्री अनुप्रिया पटेल, जर्मनी के चांसलर ओलाफ स्कोल्ज को केंद्रीय राज्य मंत्री बीएल वर्मा, मॉरीशस के पीएम प्रवीण कुमार जगन्नाथ को राज्यमंत्री श्रीपाद येशो नायक, सिंगापुर के पीएम ली सीन लूंग को राज्य मंत्री एल मुरूगन, यूरोपियन यूनियन की अध्यक्ष उर्सुला वॉन डेर लेयेन को प्रह्लाद सिंह पटेल, स्पेन के राष्ट्रपति को शांतनु ठाकुर, चीन के पीएम ली कियांग को केंद्रीय मंत्री वीके सिंह रिसीव करेंगे।


