Report ring Desk
अल्मोड़ा। जिले के सोमेश्वर स्थित बूंगा गांव में एक बुजुर्ग महिला पर गुलदार ने अचानक हमला कर दिया जिससे महिला घायल हो गई। गंभीर रुप से घायल महिला को प्राथमिक उपचार के बाद हायर सेंटर रेफर कर दिया गया। क्षेत्रवासियों ने गुलदार को जल्द से जल्द पकडऩे के लिए पिंजड़ा लगाने की मांग की है। साथ ही पीडि़त परिवार को वन विभाग से मुआवजा दिलाने की मांग की है।
जानकारी के अनुसार गुरुवार सुबह चनौदा न्याय पंचातय के बूंगा गांव में कला देवी पत्ïनी दान सिंह भाकुनी (65 वर्षं) वन पंचायत में पिरुल लेने गई थी। जहां घात लगाकर बैठे गुलदार ने कला देवी पर अचानक हमला कर दिया। गुलदार ने उसे गंभीर रुप से घायल कर दिया। बुजुर्ग महिला ने शोर मचाया और बहादुरी का परिचय देते हुए गुलदार के चंगुल से बचकर अपनी जान बचाई। शोर सुनकर आसपास की महिलाएं और ग्रामीण मौके पर पहुंचे। ग्रामीण घायल महिला को राजकीय अतिरिक्त प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र सोमेश्वर ले गए, जहां प्राथमिक उपचार के बाद उसे जिला अस्पताल रैफर कर दिया गया।