Uttarakhand DIPR
b1 1

ज़ीरो वेस्ट कॉलोनी सम्मान समारोह का आयोजन

नई दिल्ली। दिल्ली नगर निगम शाहदरा की ओर से ज़ीरो वेस्ट कॉलोनी सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। कूड़ा प्रबंधन के क्षेत्र में ज़ीरो वेस्ट कैम्पेन एक ऐसी मुहिम है जिसके अंतर्गत सोसाइटी तथा संस्थानों से निकलने वाले गीले कचरे को ऐरॉबिन कम्पोस्टर के माध्यम से 45 दिनों के अंतराल में खाद में परिवर्तित किया जाता है साथ हीं सूखे कचरे को आइपीसीए के द्वारा संग्रहित कर प्लास्टिक को रिसाइक्लिंग प्लांट पर रिसाइकिल किया जाता है। वहीं सूखे कचरे को एमआरएफ पर पृथक कर रिसाइक्लर्स तक चैनलाइज किया जाता है।

B2 1

मालूम हो कि नगर निगम की ओर से अप्रैल 2023 में ज़ीरो वेस्ट कैम्पेन लॉन्च किया गया था जिसे आइपीसी द्वारा जमीनी स्तर पर कार्यान्वित किया गया। दिल्ली नगर निगम शाहदरा द्वारा दक्षिण क्षेत्र के कुल 137 सोसाइटी को ज़ीरो वेस्ट सोसाइटी बनाया गया एवं इन सोसाइटी को इस मुहिम में उत्कृष्ट प्रदर्शन एवं दिल्ली नगर निगम का सहयोग करने हेतु प्रशस्ति पत्र दे कर सम्मानित किया गया।

समारोह को संबोधित करते हुए आइपीसीए के सचिव अजय गर्ग ने कहा ज़ीरो वेस्ट कैम्पेन कचरा प्रबंधन के क्षेत्र में एक मील का पत्थर है। कचरे को स्रोत पर ही प्रभावी ढंग से अलग करके और उपचारित करके हम न केवल लैंडफिल पर भार को कम कर रहे हैं बल्कि मूल्यवान खाद भी बना रहे हैं जो हमारी मिट्टी को उपजाऊ करने में उपयोगी है। गर्ग ने सभी सोसाइटी के प्रतिनिधि को इस मुहिम में अपना सहयोग देने के लिए धन्यवाद देते हुए इस मुहिम को जारी रखने का आग्रह भी किया।

कार्यक्रम में दिल्ली नगर निगम, शाहदरा दक्षिण क्षेत्र के उप आयुक्त अंशुल सिरोही ने सोसाइटी के सभी प्रतिनिधियों का आभार प्रकट करते हुए कहा की ज़ीरो वेस्ट मुहिम की सफलता सामूहिक भागीदारी का प्रतीक है साथ ही उन्होंने सभी से स्वच्छता के प्रति अपना मौलिक कर्तव्य निभाने का आग्रह भी किया।
सम्मान समारोह में अंशुल सिरोही आइओएफएस उपायुक्त, शाहदरा दक्षिण क्षेत्र, दिल्ली नगर निगम एस. डी. तोमर, अधीक्षण अभियंता, शाहदरा दक्षिण क्षेत्र, दिल्ली नगर निगम, डॉ कनिका सिंह, सहायक आयुक्त, शाहदरा दक्षिण क्षेत्र, दिल्ली नगर निगम, आशीष जैन, निदेशक सह संस्थापक, आइपीसीए अजय गर्ग, सचिव आइपीस एवं अन्य विशिष्ट अधिकारीगण मौजूद रहे।

140820240458 1
Follow us on Google News Follow us on WhatsApp Channel

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top