WhatsApp Image 2024 05 20 at 18.04.28 jpeg

ससुराल में पत्नी से कहासुनी के बाद युवक ने खुद को आग लगाई, गंभीर

हल्द्वानी । पत्नी से कहासुनी के बाद गुस्साए युवक ने ससुराल में खुद पर पेट्रोल डालकर आग लगा ली। ससुरालियों ने किसी तरह आग बुझाई और उसे एसटीएच में भर्ती कराया। युवक की हालत गंभीर होने पर उसको आइसीयू में रखा गया है। पुलिस ने युवक के बयान दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

नीलांचल कॉलोनी निवासी युवक की शादी चार महीने पहले तीनपानी क्षेत्र से हुई है। अस्पताल में भर्ती युवक ने बताया कि छह दिन पहले उसकी मां की तबीयत खराब हुई थी। मां ने पत्नी से दाल बनाने को कहा। इस पर पत्नी नाराज हो गई और अपने कमरे में जाकर बैठ गई। पत्नी ने फोन कर मायके से अपने भाई को बुला लिया और उसके साथ चली गई। पिछले तीन दिन से वह पत्नी को मनाने के लिए ससुराल के चक्कर काट रहा था। 

शनिवार दोपहर एक बजे वह पत्नी को लेने गया था लेकिन उसने आने से मना कर दिया। साले ने उसके साथ मारपीट की। इसके बाद उसने बाइक से पेट्रोल निकालकर खुद पर छिड़ककर आग लगा ली। इधर, कोतवाल उमेश कुमार मलिक का कहना है कि युवक ने अपने ऊपर खुद आग लगाई है। घायल युवक और उसकी पत्नी के बयान दर्ज कर लिए हैं। युवक की हालत नाजुक बनी हुई है। डॉक्टरों के अनुसार वह करीब 50 प्रतिशत झुलस गया है।

Follow us on Google News Follow us on WhatsApp Channel

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top