Report ring desk
भीमताल। ग्राम पंचायत ढुंगशिल के तोक बेरीजाला निवासी भुवन चंद्र पलड़िया के बेटे हिमांशु पलड़िया की मलेशिया में 14 अगस्त को मौत हो गई। परिजनों ने युवक के शव को भारत लाने के लिए सरकार से गुहार लगायी है।
बताते हैं कि हिमांशु मलेशिया में मर्चेंट नेवी में वर्ष 2019 से काम कर रहे थे। पिता भुवन पलड़िया ने बताया कि हिमांशु की मौत का कारण किडनी फेल होना बताया गया है। 14 अगस्त को बेटे की मौत की खबर पता चलने पर परिवार में कोहराम मच गया। परिजनों ने शव को भारत लाने के लिए मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत, सांसद अजय भट्ट के साथ केंद्र सरकार से गुहार लगाई है।
![मर्चेंट नेवी में तैनात युवक की मलेशिया में मौत, शव इंडिया लाने की गुहार 6 Hosting sale](https://devbhoomidarshan.in/wp-content/uploads/2025/01/280120250645.avif)
![मर्चेंट नेवी में तैनात युवक की मलेशिया में मौत, शव इंडिया लाने की गुहार 7 Follow us on Google News](http://reportring.com/wp-content/uploads/2024/02/google-news-icons.png)
![मर्चेंट नेवी में तैनात युवक की मलेशिया में मौत, शव इंडिया लाने की गुहार 8 Follow us on WhatsApp Channel](https://reportring.com/wp-content/uploads/2024/06/whatsapp-channel-icon.png)