Report ring desk
हल्द्वानी। बिन्दुखत्ता क्षेत्र के एक युवक की एसटीएच में उपचार के दौरान मौत हो गई। परिजनों ने मौत का कारण अस्पताल की लापरवाही को बताया है।
आठ नंवबर को तीनपानी में एक सड़क दुर्घटना में अभिषेक भटृ गंभीर रूप से घायल हो गया था। उसे एसटीएच में भर्ती कराया था। अस्पताल में अभिषेक की तीमारदारी उसके मौसी का बेटा कमल कर रहा था।

कमल का कहना है कि उसके भाई के स्वास्थ्य में सुधार आ रहा था। उसे आईसीयू से एच वार्ड में शिफ्ट कर दिया गया था। लेकिन रविवार सुबह 5 बजे उसकी अचानक से तबीयत खराब होने लगी।
कमल ने तबीयत बिगड़ते ही नर्स को सूचना दी। उसका आरोप है कि नर्स को बार बार बुलाने पर भी वह नहीं आई और ।न ही डाॅक्टर को सूचित किया। लगभग 7.30 बजे डाॅक्टर अभिषेक को देखने आए और फिर से उसे आईसीयू में शिफ्ट कर दिया। देर शाम उपचार के दौरान अभिषेक की मौत हो गई।
परिजनों का आरोप है कि उन्हें पूरे दिन अभिषेक से मिलने नहीं दिया गया और सही उपचार न मिलने की वजह से उसकी मौत हो गयी ।

