Report ring desk
देहरादून। सरकारी नौकरी के लिए एक युवक (Young man running for government job, video goes viral) देहरादून की सड़कों पर (in the streets of Dehradun) कड़ाके की ठंड में रात में दौड़ रहा है। युवक का वीडियो सोशल मीडिया में वायरल हो रहा है। यह युवक रात में 20 किमी दौड़ लगाता है। फॉरेस्ट गार्ड की भर्ती के लिए तैयारी कर रहा है। पुलिस इंस्पेक्टर राजेश शाह ने ड्यूटी के दौरान भागते हुए युवक से बातचीत की और यह वीडियो तभी से सोशल मीडिया में वायरल है।
इंस्पेक्टर शाह के अनुसार रात में गश्त के दौरान करीब 1: 30 बजे एक लड़का राजपुर रोड पर घंटाघर की तरफ दौड़ रहा था। उत्सुकतावश पूछने पर उसने बताया कि वह राजपुर में कहीं काम करता है और रात को छुट्टी के बाद वापस अपने कमरे को जा रहा है। वह फॉरेस्ट गार्ड भर्ती की तैयारी कर रहा है। वह फॉरेस्ट गार्ड परीक्षा के फिजिकल के लिए रेस की प्रैक्टिस कर रहा है। इंस्पेक्टर शाह ने अपनी पोस्ट में लिखा है कि यह बालक उन लोगों के लिए एक सीख है, जो कहते हैं कि इस भागम-भाग की जिंदगी में उन्हें अपने स्वास्थ्य के लिए कुछ करने का समय नहीं मिलता। लड़के से ज्यादा बात नहीं कर पाया क्योंकि मेरे ज्यादा बातचीत करने से उसकी प्रेक्टिस में व्यवधान हो रहा था।