Report Ring Desk
हल्द्वानी। मुखानी थाना क्षेत्र में एक युवक ने फांसी लगाकर हत्या कर ली। युवक की मौत के बाद घर में कोहराम मच गया। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
युवक ने अपने चाचा के घर में आत्महत्या की। जिस वक्त युवक ने यह कदम उठाया उस वक्त घर पर कोई मौजूद नहीं था। पुलिस के अनुसार लामाचौड़ क्षेत्र कालिका विहार निवासी 28 वर्षीय बलबीर सिंह ने घर में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली।

बलबीर मूलरूप से पिथौरागढ़ जिले का रहने वाला था वह लंबे समय से मानसिक तनाव में था। वह लामाचौड़ स्थित अपने चाचा चाची के साथ रहता था। आज दोपहर उसने आत्महत्या कर ली। पुलिस ने शव को पंचनामे के बाद पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।

