Report ring desk
देहरादून। राज्य में इस हफ्ते झमाझम बारिश देखने को मिल सकती है मौसम विभाग ने 29 जून तक बारिश का यलो और ऑरेंज अलर्ट जारी कर दिया है। चमोली जिले में हो रही बारिश के चलते बदरीनाथ हाईवे तीन जगहों पर बंद होने की सूचना मिली है। दो जगहों पर हाइवे अभी बाधित है प्रशासन की ओर से दोनों जगह पर हाईवे को सुचारू करने के प्रयास किए जा रहे हैं।
मौसम विज्ञान केंद्र द्वारा जारी पूर्वानुमान के मुताबिक 29 जून को प्रदेश के 7 जिलों में भारी से बहुत भारी बारिश का ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है साथ ही जिला प्रशासन को सतर्क रहने को कहा गया है। मौसम विज्ञान केंद्र के निदेशक विक्रम सिंह के अनुसार 26 जून को कुमाऊं मंडल के बागेश्वर पिथौरागढ़ में कहीं-कहीं बारिश हो सकती है कुमाऊं मंडल के पर्वतीय क्षेत्रों में बौछार के साथ 30 से 40 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार से तेज हवाएं चल सकती हैं साथ ही गढ़वाल क्षेत्र में भी हल्की मध्यम बारिश देखने को मिलेगी। जिसको लेकर येलो अलर्ट जारी किया गया है। 27 जून को पूरे राज्य में हल्की से मध्यम बारिश के आसार हैं। 27 और 28 जून को नैनीताल, बागेश्वर के साथ ही पिथौरागढ़ में भारी बारिश का यलो अलर्ट जारी किया गया है।


