हल्द्वानी । डीपीएस हल्द्वानी के नौवीं कक्षा के लापता छात्र को पुलिस ने दिल्ली से बरामद कर लिया है। बताया जाता है कि स्कूटी और किताबें जलाकर वह दिल्ली चला गया था। बताया जता है कि पापा की डांट से नाराज होकर घर से भागा था। परिजनों व पुलिस को गुमराह करने के लिए उसने अपनी स्कूटी जलाई। घर से भागने से पहले छात्र ने अपनी मां के फोन पे से अपने अकाउंट में पैसे भी ट्रांसफर कर लिए थे।
जीतपुर नेगी महादेव एनक्लेब वार्ड नंबर 56 निवासी योगेश मिश्रा कारोबारी हैं। उनका 15 वर्षीय इकलौता बेटा यथार्थ दिल्ली पब्लिक स्कूल डीपीएस में नौवीं कक्षा का छात्र है। इन दिनों उसकी परीक्षाएं चल रही हैं। वह 20 मार्च को रहस्यमय हालात में लापता हो गया था। छात्र की स्कूटी व कापी-किताबें गोरापड़ाव बाईपास के जंगल में जली मिली थी। इसके बाद से पुलिस व एसओजी उसकी तलाश कर रही थी।
पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज खंगाले तो वह छात्र गोरापड़ाव बाईपास के जंगल की ओर जाता दिखा। देर रात परिजनऔर पुलिस इस क्षेत्र में पहुंची तो जंगल के किनारे छात्र की स्कूटी और कापी किताबें जली मिली थीं। शनिवार देर रात पुलिस ने छात्र को दिल्ली से सकुशल बरामद कर लिया है। पुलिस जांच में सामने आया है कि छात्र ने स्कूटी व किताबें खुद फूंकी।


