Report ring desk
हल्द्वानी। बरेली रोड श्रीपुरम स्थित यूरोकिड्स एंव एड्यूमांउट इंटरनेशनल स्कूल ने अपना वार्षिकोत्सव जोश और उत्साह के साथ मनाया। बच्चों ने इस उत्सव में बढ़ चढ़कर रुचि दिखाई।
सर्वप्रथम दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम की शुरुआत की गई। तत्पश्चात कक्षा पांच की छात्रा काव्या देवनयन द्वारा कार्यक्रम को संचालित करते हुए ‘ गणेश वंदना ‘ द्वारा कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया। इसके बाद विद्यालय के निदेशक कर्नल संदीप सेन जी ने विद्यालय की वार्षिक रिपोर्ट अभिभावकों के सम्मुख प्रस्तुत की। विद्यालय के नन्हे मुन्ने बच्चों द्वारा ‘छोटी सी आशा’ एवं ‘गलती से मिस्टेक’ गीत पर मनमोहक नृत्य प्रस्तुत किया गया।
इसके उपरांत एड्यूमाउंट के जूनियर छात्रों द्वारा ‘काम डाउन’ गीत पर कत्थक नृत्य और अरबी लोक नृत्य ‘दबके’ पर शानदार प्रस्तुति, जूनियर एंव सीनियर छात्रों द्वारा ‘ गुजराती ‘ गीत पर गरबा नृत्य प्रस्तुत किया गया एवं दक्षिण भारतीय गीत नाटू- नाटू पर नृत्य प्रस्तुत किया जिसका दर्शकों ने भरपूर आनंद लिया। तत्पश्चात कक्षा पांच की छात्राओं (दिव्यांशी और आरोही) ने ‘ जीना- जीना’ गीत गया । जिस पर कक्षा आठ की छात्रा अनुश्री ने गिटार एवं कक्षा तीन के छात्र जीवेश ने पियानो बजाकर संगीत दिया।
अगली प्रस्तुति ‘मुंशी प्रेमचंद’ द्वारा रचित नाटक ‘ईदगाह’ में कक्षा दो से आठ तक के छात्र-छात्राओं (आनिया, सिद्धार्थ , मनन , अब्दुल, वैभव, दीपाली, प्राची, तुषार सौरभ एवं भव्य ) ने प्रतिभाग किया। इस नाटक के माध्यम से एक पोते का अपनी दादी के प्रति प्रेम , आदर , करुणा व सम्मान की भावना को दर्शाया गया है। जो आधुनिक समय में मुश्किल ही देखने को मिलता है। फिर पुनः यूरो किड्स के छात्रों द्वारा ‘जय हो शंकरा ‘ प्रस्तुति की गई। अगली प्रस्तुति उत्तराखंड की सभ्यता और संस्कृति को दर्शाते हुए ‘पहाड़ी गीत’ पर दी गई । जिसका दर्शकों ने खूब लुफ्त उठाया। इसके उपरांत शफल डांस पर विद्यार्थियों द्वारा बेहतरीन प्रदर्शन किया गया। फिर जूनियर छात्र-छात्राओं द्वारा तटीय क्षेत्र गोवा पर आधारित गीत ‘ मारिया पिताशे ‘ पर शानदार प्रस्तुति दी गई । यूरोकिड्स के सीनियर छात्र – छात्राओ ने पाश्चात्य सभ्यता पर आधारित ‘बिलीवर’ गीत पर मनमोहन डांस किया। तत्पश्चात कार्यक्रम का समापन सीनियर छात्र- छात्राओं द्वारा महाभारत पर शानदार अभिनय अभिव्यक्त कर किया गया । कार्यक्रम के दौरान सभी शिक्षिकाएं (प्रियंका आसवानी, रुचिका बिस्ट , कविता नेगी, अंकिता बिस्ट, ऋचा रावत, भावना भंडारी , हिमानी मेहरा, गुंजन जोशी, रजनी जोशी, गायत्री सिंगवाल , रीना डफौती, जयश्री जोशी, हेमलता जोशी, दीप्ति उपाध्याय, साहिबा , मीना पलडिया ) एवं सभी कर्मचारी उपस्थित रहे।