Report ring desk
हल्द्वानी। रोडवेज बस में चोरों ने एक महिला का सूटकेस उड़ा लिया। बताया जाता है कि सूटकेस में 20 हजार रुपये और कपड़े थे।
हल्द्वानी रोडवेज डिपो की बस से दिल्ली जा रही पुष्पा (52) पत्नी स्व.भूपाल सिंह हौजखास में रहती हैं। वह मूलरूप से बागेश्वर निवासी हैं। पुष्पा बिठौरिया निवासी देवर रामसिंह की बेटी के शादी में आई थी।

विवाह के बाद वह अपने बेटे नेरेंद्र सिंह के साथ दिल्ली लौट रही थी। नेरेंद्र ने सूटकेस व अन्य सामन बस में रख दिया था। उसके बाद वह बाहर कुछ सामान लेने चला गया। वापस लौटा तो सूटकेस नहीं था।
महिला का कहना है कि सूटकेस में 20 हजार रुपये और कपड़े थे। सूचना पर पहुंची पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज खंगाले और चोरों की तलाश भी की मगर पता नहीं चल पाया ।

