हरिद्वार । लक्सर क्षेत्र में एक महिला का शव मिलने से सनसनी फैल गयी। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और उसे कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम की कार्रवाई के लिए भेज दिया है। महिला की हत्या होने की आशंका जताई जा रही है, पुलिस आसपास लगे सीसीटीवी के फुटेज खंगाल रही है।
यह भी पढ़ें: क्वारब में 16 जुलाई तक रात को वाहनों की आवाजाही रहेगी बंद
पुलिस के मुताबिक, लक्सर कोतवाली पुलिस को रविवार सुबह एक सूचना मिली थी। सूचना देने वाले ने बताया कि निर्माणाधीन न्यायालय भवन के सामने से जंगल जाने वाली सड़क किनारे एक ट्यूबवैल के पास खेत में एक महिला का शव पड़ा हुआ है। जिस पर कोतवाली प्रभारी राजीव रौथाण पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंचे और मामले की छानीबीन की।
जांच पड़ताल में महिला की शिनाख्त 50 वर्षीय लक्सर निवासी के रूप में हुई। मृतका के गले पर निशान मिले हैं। जिससे उसकी हत्या की आशंका जताई जा रही है। बताया जाता है कि महिला विधवा है और उसके चार बच्चे हैं। मृतका पैसों के लेन देन का काम करती थी।
पुलिस के अनुसार भगवानपुर क्षेत्र निवासी एक व्यक्ति पर महिला के करीब एक लाख रुपए उधार थे। शनिवार शाम महिला उस व्यक्ति के साथ बाइक पर जाते देखी गई थी। उसके बाद रविवार सुबह महिला का शव खेत से बरामद हुआ है। उक्त व्यक्ति भी लापता है और उसका मोबाइल भी स्विच ऑफ चल रहा है।


Leave a Comment