हरिद्वार। शहर कनखल क्षेत्र स्थित जमालपुर कला के पास सड़क किनारे कब्रिस्तान के नाले में एक महिला का संदिग्ध परिस्थितियों शव मिला है। पुलिस ने शव को नाले से बाहर निकाल कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
एक महिला का शव नाले में पड़ा मिलने से सनसनी फैल गयी। कुछ ही देर में मौके पर भीड़ जमा हो गई। सूचना पर पहुंची कनखल थाना पुलिस ने शव को कब्जे में लिया। प्रारंभिक जांच में महिला के शरीर पर चोट के निशान नहीं मिलने से मौत का कारण स्पष्ट नहीं हो पाया है।
थाना प्रभारी मनोहर रावत ने बताया कि बीते दिन जमालपुर में कब्रिस्तान के पास नाले में कुछ लोगों ने एक महिला का संदिग्ध परिस्थितियों में शव पड़ा देखा और इसकी जानकारी पुलिस को दी। आसपास के लोगों से पूछताछ कर शिनाख्त का प्रयास किया। लेकिन शिनाख्त नहीं हो सकी। शव को कब्जे में लेकर अस्पताल की मोर्चरी में रखवा दिया गया है। मामले की जांच की जा रही हैए जल्द ही खुलासा किया जाएगा।







Leave a Comment