Uttarakhand DIPR
crime

बेरीनाग से प्रेमी के साथ भागी महिला की हत्या, 3 महीने से लापता थी महिला

खबर शेयर करें
दो बच्चों को छोडक़र अपने से आधी उम्र के प्रेमी के साथ भाग गई थी 40 साल की महिला

बेरीनाग। बेरीनाग से अपने 22 वर्षीय प्रेमी के साथ भागी 40 वर्षीय महिला की नदी में फेंक कर हत्या का सनसनीखेज मामला सामने आया है। महिला के ससुर ने राजस्व पुलिस में अपनी बहू की गुमशुदगी की रिपोर्ट लिखाई थी। बताया जा रहा है कि महिला के दो बच्चे थे जिन्हें छोडक़र वह अपने प्रेमी के साथ भाग गई थी। लेकिन प्रेमी युवक के परिजन इस रिश्ते से नाराज थे और उन्होंने महिला की हत्या का षडय़ंत्र रचकर उसकी हत्या कर दी। मामले में प्रेमी युवक समेत चार आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है। महिला का शव अभी बरामद नहीं हुआ है।

पुलिस के अनुसार बेरीनाग के एक व्यक्ति ने राजस्व पुलिस में तहरीर देकर अपनी 40 वर्षीय बहू की गुमशुदगी की रिपार्ट लिखाई थी। महिला दो बच्चों की मां थी और पति शहर में नौकरी करता है। महिला 12 सितंबर से लापता थी। तहरीर के एक माह बाद प्रकरण राजस्व से रेगुलर पुलिस को ट्रांसफर किया गया। जांच में सामने आया कि महिला का बागेश्वर के कपकोट निवासी 22 वर्षीय विजय प्रसाद के साथ प्रेम प्रसंग चल रहा था। शादी करने के बहाने युवक महिला को भगाकर अपने घर पहुंचा। लेकिन युवक के परिजनों ने इस रिश्ते पर आपत्ति जता दी जबकि युवक और महिला साथ रहने के लिए अड़ गए।

नदी में फेंककर कर दी हत्या

आरोप है कि महिला का प्रेमी युवक विजय प्रसाद के परिजनों ने षडय़ंत्र के तहत 16 सितंबर को नाचनी में महिला की नदी में फेंक हत्या कर दी। आरोपियों की निशानदेही पर रामगंगा नदी किनारे से महिला का बैग, तस्वीर, एक स्वेटर और दुपट्टा बरामद हुआ है। पुलिस ने हत्या और सबूत मिटाने के आरोप में 22 वर्षीय विजय प्रसाद, उसके पिता रमेश राम, ताऊ हरीश और बलवंत राम को गिरफ्तार किया है। महिला से प्रेम प्रसंग से नाराज युवक के परिजनों ने हत्या की वारदात को अंजाम दिया। महिला का शव अभी बरामद नहीं हुआ है।

राज खोलने में कामयाब रही पुलिस

पुलिस इंस्टाग्राम पोस्ट की मदद से हत्यारोपियों तक पहुंची। हालांकि आरोपियों ने पुलिस को गुमराह करने का बहुत प्रयास किया लेकिन आखिर में पुलिस हत्या का राज उगलवाने में कामयाब रही। बेरीनाग प्रभारी निरीक्षक नरेश कुमार गंगवार ने बताया कि क्षेत्र की महिला और कपकोट के विजय प्रसाद का करीब एक वर्ष से प्रेम प्रसंग चल रहा था। दोनों के बीच सोशल मीडिया पर बातचीत शुरू हुई थी। पुलिस के अनुसार इस वारदात से छह महीने पहले भी विजय महिला को भगाकर ले गया था। तब दोनों बिंदुखत्ता में मिले थे। उस समय दोनों परिवारों के बीच समझौता हो गया था और महिला अपने घर लौट आई थी। लेकिन 12 सितंबर को युवक फिर से महिला को भगा ले गया। दोनों पहले मुनस्यारी घूमने गए। कुछ दिन घूमने के बाद युवक महिला को लेकर जब अपने घर पहुंचा तो युवक के परिजनों ने महिला के विवाहिता होने और उससे दुगुनी उम्र होने के कारण रिश्ते को लेकर आपत्ति जताई। परिवार वालों ने दोनों को समझाने की कोशिश की लेकिन महिला वापस अपने घर जाने को तैयार नहीं हुई।

काल डिटेल और चैटिंग से खुला राज

शुरुआत में मामले की जांच राजस्व पुलिस ने की थी। लेकिन एक महीने बाद जांच बेरीनाग थाना पुलिस के पास आई तो पुलिस ने कॉल डिटेल, सोशल मीडिया चैटिंग और सीसीटीवी फुटेज के आधार पर तफ्तीश शुरू की। प्रेमी युवक शुरू से पुलिस की रडार में था। सबूत पुख्ता होने के बाद पुलिस ने आरोपियों से सख्ती से पूछताछ की तो उन्होंने हत्याकांड का खुलासा कर दिया।

kaadi ad 1 Follow us on Google News Follow us on WhatsApp Channel

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

  • Rating

Scroll to Top