Report ring desk
हल्द्वानी। कोरोना से पति की मौत के बाद महिला ने तीन बच्चों के साथ जहर खाकर आत्महत्या कोशिश की। चारों को गंभीर हालत में बेस अस्पताल में भर्ती कराया गया है। आशंका है कि डिप्रेशन के चलते महिला ने यह आत्मघाती कदम उठाया होगा।
काठगोदाम के मल्ला ब्यूराखाम निवासी एक महिला के पति हाल में कोरोना से मौत हुई थी। मंगलवार सुबह महिला ने अपने बच्चों के साथ विषैला पदार्थ खाकर जान देने की कोशिश की। जिसके बाद उन्हें उपचार के लिए बेस अस्पताल में भर्ती कराया गया ।
![कोरोना से पति की मौत के बाद महिला ने बच्चों के साथ उठाया यह आत्मघाती कदम 6 Hosting sale](https://devbhoomidarshan.in/wp-content/uploads/2025/01/280120250645.avif)
![कोरोना से पति की मौत के बाद महिला ने बच्चों के साथ उठाया यह आत्मघाती कदम 7 Follow us on Google News](http://reportring.com/wp-content/uploads/2024/02/google-news-icons.png)
![कोरोना से पति की मौत के बाद महिला ने बच्चों के साथ उठाया यह आत्मघाती कदम 8 Follow us on WhatsApp Channel](https://reportring.com/wp-content/uploads/2024/06/whatsapp-channel-icon.png)