रुद्रपुर। प्रेम विवाह करने के बाद पत्नी मायके चली गई। पति का कहना है कि पत्नी से उसकी बात भी नहीं हो पा रही है। ससुराली तलाक के लिए दबाव बना रहे हैं। पति ने एसएसपी को पत्र देकर न्याय की गुहार लगाई है।
शहर के सिंह कॉलोनी निवासी अंकुर ने एसएसपी डॉ. मंजूनाथ टीसी को पत्र देकर बताया है कि उसने रामपुर जिले के स्वार क्षेत्र की युवती से 25 अक्तूबर 2023 को प्रेम विवाह किया था। बताया कि तीन जुलाई को पत्नी की मां व भाइयों का फोन आया कि उनका एक्सीडेंट हो गया था। हालचाल लेने आ जाएं। इस पर पत्नी उनसे मिलने के लिए मायके चली गई।
कहा कि सप्ताह भर तक तो पत्नी से फोन पर बात हुई। उसके बाद से बात नहीं कर रही है। उसका आरोप है कि पत्नी से मिलने की कोशिश करने पर उसे व उसके परिवार को जान से मारने की धमकी दी गई। पत्नी पर तलाक के लिए दबाव बनाया जा रहा है। इससे वह मानसिक व शारीरिक रूप से परेशान है। 21 जुलाई को बिलासपुर क्षेत्र से एक व्यक्ति उनके घर आया और उसकी गैर मौजूदगी में परिजनों के साथ हाथापाई कर जान से मारने की धमकी दी। इससे परिवार काफी भयभीत है और उनकी जान का खतरा बना हुआ है।