Report ring desk
देहरादून। मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत के एक और विशेष कार्याधिकारी (ओएसडी) ऊर्बा दत्त भट्ट की पत्नी की कोरोना से मौत हो गयी। वह शिक्षिका थीं। ऊर्बा दत्त की भी कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। उन्हें इलाज के लिए श्री महंत इंद्रेश अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
ऊर्बा दत्त की पत्नी के कार्यालय में किसी कार्मिक में कोरोना लक्षण थे। उसके बाद उनकी पत्नी और उनमें कोरोना संक्रमण के लक्षण दिखे। जांच कराने पर कोरोना की पुष्टि हुई। उनकी पत्नी आईसीयू में भर्ती थीं।