Report ring desk
हल्द्वानी । एक आशा वर्कर ने जहर खाकर आत्महत्या करने का प्रयास किया। पति उसे एसटीएच लेकर आए। महिला की जान तो बच गई, लेकिन पति ने जहर खाकर अपनी जान दे दी। लाश मोतीनगर में मिली है।
भीमताल के भाकर गांव निवासी भुवन पलड़िया 37 गांव के एक कालेज में माली थे। उनकी पत्नी रंजना पलड़िया आशा वर्कर है। पुलिस के अनुसार, बुधवार की शाम रंजना ने जहर खा लिया था। तबीयत बिगड़ने पर पति उसे एंबुलेंस से एसटीएच ले आए।
उपचार के बाद पत्नी की तबीयत में सुधार है। भुवन गुरुवार को पत्नी को अस्पताल में छोड़कर चले गए।
दोपहर में पुलिस को मोतीनगर में सड़क किनारे उनकी लाश मिली। पास में जहर की शीशी मिलने से पुलिस मौत को आत्महत्या मान रही है। भुवन के दो बेटे हैं। बड़ा बेटा 10वीं व दूसरा आठवीं में पढ़ता है। बताया जाता है कि भुवन पत्नी के जहर खाने के बाद से सदमे में थे।