लालकुआं। बिंदुखत्ता के घोड़ानाला स्थित राजकीय इंटर कॉलेज घोड़ानाला में अध्यनरत तीन छात्राएं स्कूल से घर नहीं लौटी तो हडक़ंप मच गया। परेशान परिजनों ने लालकुआं कोतवाली में मामले की गुमशुदगी दर्ज कराई है। तीनों छात्राएं कक्षा दसवीं की बताई जा रही हैं।
मिली जानकारी के अनुसार घोड़ानाला क्षेत्र के राजकीय इंटर कॉलेज घोड़ानाला में कक्षा 10 में अध्यनरत तीन छात्राएं शनिवार सुबह अन्य बच्चों के साथ ही घर से तैयार होकर स्कूल के लिए निकली थी। तीनों छात्राएं जब शाम को स्कूल की छुट्टी होने के बावजूद वापस घर नहीं पहुंची तो परिजनों ने उनके साथियों से पूछताछ की। साथी छात्राओं से बातचीत करने पर पता चला कि उक्त छात्राएं स्कूल पहुंची ही नहीं थी। यह सुनकर परिजन दंग रह गए और आनन-फानन में तीनों बालिकाओं की खोजबीन शुरू की गई। जब वह कहीं नहीं मिली तो स्थानीय कोतवाली में तीनों बालिकाओं के लापता होने की गुमशुदगी दर्ज कराई गई है।
अचानक तीन नाबालिक छात्राएं एक साथ लापता होने की खबर सुनकर पुलिस अधिकारियों में हडक़ंप मच गया इसके बाद पुलिस ने अपने सर्विलेंस सिस्टम के जरिए बालिकाओं की खोजबीन शुरू कर दी है। कोतवाली के प्रभारी निरीक्षक ब्रजमोहन सिंह राणा ने बताया कि लापता बालिकाओं के संबंध में महत्वपूर्ण जानकारी प्राप्त हुई है, जल्द ही उन्हें बरामद कर परिजनों को सौंप दिया जाएगा।







Leave a Comment