विकासनगर। उत्तराखंड के विकासनगर से एक दर्दनाक और सनसनीखेज वारदात सामने आई है, जहां 22 वर्षीय युवती का पहले अपहरण किया गया और जब उसने शारीरिक संबंध बनाने से मना किया तो आरोपियों ने उसकी गला घोंटकर हत्या कर दी। इस घटना के मुख्य आरोपी को पुलिस ने 12 सितंबर को गिरफ्तार कर लिया था। लेकिन इस घटना का खुलासा अब हुआ है। एक नाबालिग को संरक्षण में लिया है।
युवती देहरादून के विकासनगर की रहने वाली थी, जो 21 दिन पहले अचानक घर से लापता हो गई थी। बेटी के गायब होने के बाद परिजनों ने पुलिस को लिखित शिकायत दी और गुमशुदगी दर्ज कराई थी। तहरीर में मृतका के पति ने आशंका जताते हुए ग्राम ढकरानी निवासी शहबाज पर उनकी बेटी को पिछले काफी दिनों से परेशान करने का आरोप लगाया था। उन्होंने बेटी के अपहरण की आशंका जताते हुए शहबाज की संलिप्तता होने का संदेह बताया था। पुलिस ने उनकी तहरीर पर केस दर्ज कर जांच-पड़ताल शुरू कर दी। पुलिस ने शहबाज को 12 सितंबर को गिरफ्तार किया और 24 सितंबर को पुलिस रिमांड पर लिया गया। रिमांड के दौरान पुलिस ने शहबाज से कड़ाई से पूछताछ की।
पूछताछ में आरोपी शहबाज ने अपना जुर्म कबूल करते हुए इस सनसनीखेज वारदात का खुलासा कर दिया। पुलिस के अनुसार मुख्य आरोपी शहबाज़ ने अपने साथी फैजान और एक किशोर के साथ मिलकर युवती का 7 सितंबर को अपहरण किया था। युवती ने जब शारीरिक संबंध बनाने से मना किया, तो आरोपियों ने उसकी गला घोंटकर हत्या कर दी और शव को नहर में फेंक दिया था। पुलिस ने बाद में फैजान को भी गिरफ्तार कर जेल भेज दिया जबकि किशोर को हिरासत में लेकर बाल सुधार गृह भेजा गया है। पुलिस इस मामले की गहनता से जांच कर रही है और जल्द ही अदालत में आरोप पत्र प्रस्तुत करेगी। वहीं पुलिस को अभी तक युवती का शव बरामद नहीं हो सका है।







Leave a Comment