Report ring desk
हल्द्वानी। हीरानगर चौकी क्षेत्र में कोरोना संक्रमित व्यक्ति ने मोहल्ले में बवाल काट दिया। बताया जाता है कि वह घरों की घंटियां बजाने की धमकी देने लगा तो कभी छूने की धमकी देने लगा। पुलिस और स्वास्थ्य विभाग की टीम ने किसी तरह काबू कर उसे अस्पताल भिजवाया।
जानकारी के अनुसार कालाढूंगी रोड निवासी पति-पत्नी कोरोना पाजिटिव मिले थे। सोमवार को स्वास्थ्य विभाग की टीम पत्नी को कोविड सेंटर ले गयी। जबकि पति गायब हो गया। कुछ देर बाद वह शराब के नशे में मोहल्ले में पहुंचा और हंगामा करने लगा। इससे आसपास के लोग दहशत में आ गए। सूचना पर पहुंची पुलिस और स्वास्थ्य विभाग की टीम ने उसे किसी तरह काबू किया। मोहल्ले में करीब एक घंटे तक यह ड्रामा चला।


