Report Ring Desk
फेसबुक (Facebok) के इंस्टेंट मैसेजिंग प्लैटफॉर्म वॉट्सऐप (WhatsApp) ने नए स्टिकर पैक लॉन्च कर दिए हैं, जिसे Vaccines for All कहा गया है। इसे कंपनी ने कोरोना वैक्सीन के बारे में जागरूकता फैलाने की दिशा में और दुनिया भर के स्वास्थ्य कार्यकर्ताओं के प्रयासों की सराहना करने के रूप में पेश किया है।
![WhatsApp ने लॉन्च किए Vaccine के स्टिकर पैक, कोरोना वैक्सीन के लिए करेगा जागरूक 9 Hosting sale](https://devbhoomidarshan.in/wp-content/uploads/2025/01/280120250645.avif)
वॉट्सऐप ने बताया, ‘WhatsApp ऐप विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) के साथ मिलकर ‘Vaccines for All’ (सभी के लिए वैक्सीन) नाम का स्टिकर पैक लॉन्च कर रहा है. हम उम्मीद करते हैं कि इन स्टिकर्स के ज़रिए लोग एक-दूसरे से जुड़ पाएंगे’।
वॉट्सऐप ने अपने ब्लॉग में बताया कि इस मुश्किल दौर में लोगों की जान बचाने वाले हेल्थकेयर हीरोज़ के प्रति अपना सम्मान दिखाने के लिए भी स्टिकर्स का इस्तेमाल किया जाएगा।
स्टिकर पैक वैक्सीन फॉर ऑल वॉट्सऐप में 23 अलग-अलग स्टिकर लाता है, जिसे डब्ल्यूएचओ की साझेदारी में बनाया गया है. ये एंड्रॉएड और आईओएस दोनों पर डाउनलोड के लिए उपलब्ध है और इसका उद्देश्य लोगों को ‘COVID-19 टीके की पेशकश की संभावनाओं के बारे में खुशी, राहत और आशा व्यक्त करना है।
वॉट्सऐप ने ब्लॉग में कहा कि अभी कई देशों में लोग एक-दूसरे से आमने-सामने कम ही मिल रहे हैं, लेकिन उम्मीद है कि WhatsApp के ज़रिए लोग अपने परिवार वालों और दोस्तों के साथ अपने विचार, अनुभव और उम्मीदें बिना किसी रुकावट के शेयर करते रहेंगे।
![WhatsApp ने लॉन्च किए Vaccine के स्टिकर पैक, कोरोना वैक्सीन के लिए करेगा जागरूक 11 Follow us on Google News](http://reportring.com/wp-content/uploads/2024/02/google-news-icons.png)
![WhatsApp ने लॉन्च किए Vaccine के स्टिकर पैक, कोरोना वैक्सीन के लिए करेगा जागरूक 12 Follow us on WhatsApp Channel](https://reportring.com/wp-content/uploads/2024/06/whatsapp-channel-icon.png)