Report ring desk
हल्द्वानी। गौजाजाली, तल्ली हल्द्वानी और कुसुमखेड़ा इलाके में पानी की सप्लाई और बेहतर होगी। विश्वबैंक की मदद से बनाई जा रही पेयजल योजनाओं को जलनिगम के हस्तांतरण किया जाएगा। पेयजल योजनाओं का संचालन, रखरखाव, बिल वितरण और बिल वसूली का काम जलनिगम करेगा। उपभोक्ताओं के कनेक्शनों में मीटर लगाए जाएंगे। समस्याओं के त्वरित निराकरण के लिए जल्द एक टोल फ्री नंबर जारी किया जाएगा। कनेक्शनों पर 12 मीटर प्रेशर का पानी दिया जाएगा।
जलनिगम विश्वबैंक परियोजना के अधिशासी अभियंता हिमांशु वर्मा ने बताया कि नैनीताल जिले के गौजाजाली उत्तर, तल्ली हल्द्वानी, कुसुमखेड़ा और ऊधमसिंह नगर के बंडिया, महोलिया और उमरूखुर्द में विश्वबैंक की मदद से पेयजल योजनाएं बनाई जा रही हैं।

इनमें से दो नलकूप तल्ली हल्द्वानी और दमुवाढूंगा में विश्वबैंक परियोजना के तहत काम कराया जा रहा है। तल्ली हल्द्वानी और कुसुमखेड़ा पेयजल योजनाएं करीब.करीब पूरी हो चुकी हैं। उन्होंने बताया कि पेयजल योजनाएं जून तक हस्तगत हो जाएंगी।

