Report Ring Desk
हल्द्वानी। विक्रम टेंपो को पीछे से आ रहे डंपर ने जोरदार टक्कर मार दी। हादसे में विक्रम पलट गया। दुर्घटना पर एक ही परिवार के आधा दर्जन लोग घायल हो गए। आसपास के ग्रामीणों द्वारा 108 की मदद से उन्हें हल्द्वानी अस्पताल भेजा है।
शुक्रवार की सुबह हल्द्वानी ब्लॉक क्षेत्र से एक परिवार फरीदपुर बरेली होली मनाने जा रहा था। वह लोग बिक्रम टेम्पो से रामपुर रोड से मोटाहल्दू होते हुए गाड़ी पकड़ने के लिए लालकुआं जा रहे थे। गन्ना सेंटर के पास विक्रम को पीछे से डंपर ने जोरदार टक्कर मार दी। हादसे में विक्रम पलट गया।
लोगों ने मशक्कत के बाद घायलों को टेम्पो से बाहर निकाला और 108 से हल्द्वानी के निजी अस्पताल में भेजा गया है। जहां उनका उपचार चल रहा है। घायलों में बिठौरिया नम्बर एक निवासी परमेश्वरी, नेत्रपाल पुत्र नन्हेलाल, ब्लाक हल्द्वानी निवासी, बुधपाल मौर्य, हीरावती, नीलम के साथ 12 वर्षीय शिवर को गम्भीर चोट आई है। टीपी नगर चौकी पुलिस ने टेम्पो को अपने कब्जे में ले लिया है।