टिहरी। नरेंद्र थाना क्षेत्र में एक व्यक्ति दो भालुओं ने हमला कर दिया। ग्रामीण ने हिम्मत दिखाकर एक भालू की गर्दन दबाकर फेंक दिया। इसी बीच दूसरे भालू ने उस पर हमला कर दिया। उसके हमले वह गंभीर रूप से घायल हो गया। उसे इलाज के लिए श्री देव सुमन राजकीय उप जिला चिकित्सालय में भर्ती कराया गया ।
जानकारी के अनुसार बुधवार सुबह नरेंद्र नगर थाना की आगरा खाल चौकी के अंतर्गत चलड गांव के कद्दू खाल निवासी 25 वर्षीय विजेंद्र बकरी लेकर आगरा खाल आ रहा था। रास्ते में उस पर दो भालू ने हमला कर दिया। विजेंद्र ने हिम्मत दिखाकर एक भालू की गर्दन दबाकर उसे दूर फेंक दिया। इसी दौरान दूसरे भालू ने उस पर हमला कर दिया। इसमें उसके गले, कंधे, पीठ पर चोट आ गई।
विजेंद्र के चीखने चिल्लाने की आवाज पर ग्रामीण घटना स्थल पर पहुंचे तब तक भालू वहां से भाग गया था। पीड़ित को एंबुलेंस के माध्यम से श्री देव सुमन राजकीय उप जिला चिकित्सालय में भर्ती कराया गया । घटना की सूचना पर तहसीलदार नरेंद्र नगर अयोध्या प्रसाद उनियाल वन क्षेत्राधिकारी विवेक जोशी प्रभाग्य वन अधिकारी नरेंद्र नगर दिगांथ नायक घटनास्थल पर पहुंचे।







Leave a Comment