Report Ring Desk
हल्द्वानी। रानीबाग में चल रहे वालीबाल टूर्नामेंट का फाइनल मुकाबला विजय भव टीम ने जीता। इस टीम ने बाहुबली स्पोर्ट्स क्लब को 7 4 से हराया। फाइनल मुकाबले को देखने के लिए आसपास के काफी संख्या में लोग मौजूद रहे। मैच में मुख्य अतिथि काठगोदाम हल्द्वानी नगर निगम के मेयर डॉ जोगेंद्र पाल सिंह रौतेला , रॉबिन जैन , भुवन तिवारी थे।

टूर्नामेंट का फाइनल मुकाबला विजय भव और बाहुबली क्लब के बीच खेला गया। मैच में सात सेट खेले गये गए। विजय भवन ने 7/4 में अपने नाम जीत हासिल की। रानीबाग में पिछले 15 दिनों से चल रहे वालीबाल टूर्टनामेंट का आयोजन अंकित गोस्वामी, अभिषेक गोस्वामी , निखिल रजवार , स्कोरर महक साह एवं कृतिका थापा की ओर से किया गया था। मैच में यश कुमार, प्रकाश तिवारी, संरक्षक, प्रकाश तिवारी , सुमित गोस्वामी, अमित गोस्वामी, मुकेश तिवारी और पंकज अधिकारी कॉमेंटेटर की भूमिका में रहे।

