Report ring desk
देहरादून। भ्रष्टाचार के आरोप में एआरटीओ आनंद जायसवाल को विजिलेंस ने गिरफ्तार किया है। एआरटीओ पर चालान की धनराशि में गबन करने का आरोप है।
बता दें कि भ्रष्टाचार के इस मामले को लेकर 2017 में विजिलेंस ने मुकदमा दर्ज किया था। बुधवार को उन्हें विजिलेंस ने पूछताछ के लिए बुलाया और साक्ष्यों के आधार पर उन्हें गिरफ्तार कर लिया।
एआरटीओ आनंद जायसवाल 2009 बैच के पीसीएस अधिकारी हैं। ऋषिकेश में तैनाती के दौरान आनंद जायसवाल पर चालान की राशि राजस्व कोष में जमा न कराने और दस्तावेजों में छेड़छाड़ के आरोप हैं।
आनंद वर्तमान में देहरादून परिवहन मुख्यालय में तैनात थे। उन्होंने एक.एक हजार रुपये के चालान काटकर राजस्व कोष में महज 100.100 रुपये दर्शाए।
गौरतलब है कि वर्ष 2017 में उत्तरकाशी के पीटीओ रहने के दौरान आनंद कुमार जायसवाल को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया था । आनंद कुमार जायसवाल पर 29. 32 लाख की वित्तीय हानि करने का आरोप था। उन पर आरोप था कि उन्होंने वाहन चालकों से चालान की पूरी राशि वसूलने के बाद टैक्स रसीद में हेराफेरी कर कहीं कम रकम राजकोष में जमा की। इस मामले की जांच चल रही थी।


Leave a Comment