नई दिल्ली। उपराष्ट्रपति चुनाव के लिए संसद भवन में आज लोकसभा और राज्यसभा के सांसद मतदान करेंगे। चुनाव में एनडीए के सीपी राधाकृष्णन और इंडिया ब्लॉक के रिटायर्ड जज बी. सुदर्शन रेड्डी के बीच मुकाबला होगा। हालांकि एनडीए उम्मीदवार राधाकृष्णन की जीत साफ दिख रही है, पर सबकी नजर जीत के अंतर पर रहेगी। उपराष्ट्रपति चुनाव में सांसदों के लिए पार्टी व्हिप जारी नहीं होता और वे वोट देने को स्वतंत्र हैं। ऐसे में दोनों गठबंधन एक दूसरे में सेंध लगाकर राजनीतिक संदेश देने में जुटे हैं।
बीजू जनता दल (बीजेडी) और भारत राष्ट्र समिति (बीआरएस) ने मतदान से दूर रहने का फैसला लिया है। वर्तमान में राज्यसभा में 239 और लोक सभा में 542 सांसद हैं। एनडीए के पास 427 की संख्या है, जबकि विपक्ष के पास 355 सांसद हैं। मतदान सुबह 10 बजे से शाम 5 बजे तक चलेगा। मतगणना शाम 6 बजे शुरू हो जाएगी। कुल निर्वाचक मंडल में 786 सदस्य हैं, जिसमें राज्यसभा के 233 निर्वाचित (5 रिक्त) 12 मनोनीत और लोकसभा के 543 निर्वाचित 1 रिक्त) शामिल हैं। जीत के लिए 394 वोटों की जरूरत होगी। मालूम हो कि पूर्व उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ के 21 जुलाई को स्वास्थ्य कारणों का हवाला देते हुए अचानक इस्तीफा दे दिया था।







Leave a Comment