Report ring desk
बागेश्वर। कपकोट में पतियासार के पास पिकअप खाई में गिर गया। इस दर्दनाक हादसे में तीन लोगों की मौत हो गई। घटना की सूचना मिलते ही एसडीआरएफए एनडीआरएफ और राजस्व विभाग की टीम मौके पर पहुंची।
एसडीआरएफ से मिली जानकारी के अनुसार घटना मंगलवार दोपहर करीब चार बजे की है। पिकअप करीब 100 मीटर खाई में गिर गया। जब तक राहत और बचाव टीम मौके पर पहुंची वाहन में सावर तीनों लोग दम तोड़ चुके थे। तीनों के शवों को खाई से निकालकर पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेजा गया है। मृतकों में गोविंद सिंह (45) पुत्र महेंद्र सिंह, निवासी तल्ला सूपी। बलराम (50 )पुत्र किशन राम, निवासी तल्ला सूपी। संजय राम (25) पुत्र हुकुम राम निवासी रिखाड़ी शामिल हैं।

