Report ring desk
देहरादून। उत्तराखंड के यूट्यूबर अनुराग डोभाल बिग बॉस के 17वें सीजन में नजर आएंगे। उत्तराखंड के इस स्टार को बॉलीवुड स्टार सलमान खान के साथ स्क्रीन शेयर करते देखा जा सकेगा।
बाबू भैया के नाम से मशहूर अनुराग डोभाल एक मोटो-ब्लॉगर हैं। उनके यूट्यूब चैनल द यू-के-07 राइडर में 71 लाख से अधिक सब्सक्राइबर हैं, जबकि इंस्टाग्राम में 51 लाख से अधिक फॉलोअर हैं। अनुराग डोभाल ने मोटो ब्लॉगिंग के क्षेत्र में करिअर वर्ष 2018 में शुरू किया था। कुछ ही साल में उन्होंने यूट्यूब के जरिए न सिर्फ पॉप्युलैरिटी हासिल की बल्कि इसे एक सफल करियर के रूप में भी अपनाया। अनुराग उन लोगों में से एक हैं] जिन्होंने कोरोना काल में अपनी जॉब गंवा दी थी। अनुराग ने 31 दिसंबर, वर्ष 2017 में मोटो ब्लॉगिंग के क्षेत्र में अपना कॅरिअर केटीएम बाइक से शुरू किया था।