3 अगस्त से 10 नवम्बर के बीच होंगी परीक्षाएं
देहरादून। उत्तराखण्ड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग ने 3791 पदों पर भर्ती का परीक्षा कैलेंडर जारी कर दिया है। ये परीक्षाएं 3 अगस्त से 10 नवम्बर के बीच होंगी। आयोग ने पूर्व में कुछ भर्ती परीक्षाआं का कार्यक्रम जारी किया था, अब उसे निरस्त करते हुए नए कैलेंडर के अनुसार परीक्षाएं कराई जाएंगी।
जानकारी के मुताबिक जिला पुलिस, पीएसी व आईआरबी में कांस्टेबल पदों की लिखित परीक्षा 3 अगस्त को होगी। कनिष्ठ अभियंता समेत अन्य पदों की टंकण परीक्षा 18 अगस्त से शुरू होगी। लैब असिस्टेंट, उद्यान और पशुपालन के साथ मशरूम पर्यवेक्षक वर्ग तीन के लिखित परीक्षा 24 और फोटोग्राफर, स्ïनातक सहायक, प्रतिरूप सहायक व वैज्ञानिक सहायक की परीक्षा 31 अगस्त को होगी। सहायक लेखाकार व अन्य पदों की परीक्षा 7 सितम्बर, स्ïनातकस्तरीय 21 सितम्बर, सहकारी निरीक्षक वर्ग तीन, सहायक विकास अधिकारी सहकारी विभाग की परीक्षा 5 अक्टूबर को होगी। कृषि अधिकारी वर्ग एक रसायन शाखा की परीक्षा 12 अक्टूबर और राज्य एवं जिला उपभोक्ता विवाद प्रतितोष आयोग के पदों के लिए लिखित परीक्षा 9 और 10 नवम्बर को होगी।


Leave a Comment