देहरादून। उत्तराखंड सरकार अब अग्निवीर बनने की तैयारी कर रहे युवाओं को मुफ्त प्री रिक्रूटमेंट ट्रेनिंग देगी। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के निर्देश पर खेल और युवा कल्याण विभाग ने इसके लिए एक मानक संचालन प्रक्रिया( SOP) तैयार की है। मुफ्त प्री रिक्रूटमेंट ट्रेनिंग उन युवाओं को मिलेगी जिन्होंने हाई स्कूल की परीक्षा 45 अंक से पास की हो और 16 वर्ष आयु होनी चाहिए।
यह ट्रेनिंग राज्य के सभी 13 जिलों में दी जाएगी। मुख्यमंत्री ने हाल ही में विभाग को निर्देश दिए थे कि राज्य के युवाओं को अग्निवीर भर्ती की तैयारी के लिए ट्रेनिंग दी जाए, ताकि वे सेना में सेवा करने का मौका पा सकें। मुफ्त ट्रेनिंग के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवारों का उत्तराखंड का मूल निवासी होना जरूरी है या फिर वे राज्य के किसी शिक्षण संस्थान में पढ़ रहे हों या कार्यरत हों। उम्मीदवार ने हाई स्कूल परीक्षा कम से कम 45% अंकों के साथ पास की होनी चाहिए। हर विषय में कम से कम 33% अंक होना जरूरी है। ट्रेनिंग के लिए न्यूनतम आयु 16 वर्ष रखी गई है।







Leave a Comment