Report ring desk
दिल्ली में आयोजित जी-20 सम्मेलन में देवभूमि उत्तराखंड ने एक अलग छाप छोड़ी है। स्वरागिनी कही जाने वाली नीरज उप्रेती और ज्योति उप्रेती ने इंदिरा गांधी एयरपोर्ट में अपनी सुरीली आवाज में झोड़ा चांचरी गाकर विदेशी मेहमानों का स्वागत किया। अपनी मधुर आवाज और बेहतरीन प्रस्तुति से मेहमानों का दिल जीत लिया । सोशल मीडिया पर उप्रेती सिस्टर्स की प्रस्तुति का वीडियो वायरल हो रहा है। बता दें कि दोनो बहनें सिंगिंग रियलिटी शो का भी हिस्सा रह चुकी हैं।
इसके अलावा जी-20 सम्मेलन के दौरान प्रगति मैदान में देवभूमि उत्तराखंड के हैंडक्राफ्ट और उत्पादों का स्टॉल लगाया गए हैं। इसमें पिथौरागढ़ के ऊनी कार्पेट, अल्मोड़ा ट्वीड ऊनी स्कार्फ, डूंडा शॉल, नैनीताल के ऐपण, उधमसिंहनगर की मूंज घास, बागेश्वर के ताम्र उत्पाद आदि के स्टॉल लगाए गए हैं।