Report Ring Desk
अल्मोड़ा। दोस्त के साथ पहाड़ घूमने आए दिल्ली के बाइक सवार की सड़क दुर्घटना में मौत हो गई। युवक मुनस्यारी घूमकर लौट रहा था कि अल्मोड़ा जिले में धौलछीना के बाड़ेछीना शेराघाट रोड पर तेज रफ्तार ट्रक ने उसे रौंद दिया। हादसे में युवक की मौके पर ही मौत हो गई। हादसा जमराड़ी बैंड के पास हुआ।
गुरुवार शाम शेराघाट से अल्मोड़ा की तरफ जा रहे बेकाबू ट्रक ने स्पोर्ट बाइक डीएल 8 एससी 5191 को चपेट में ले लिया। दुर्घटना में राजौरी गार्डन, दिल्ली निवासी मयंक सोढ़ी( 28 )की टायर के नीचे आ गया। हादसे में युवक की मौके पर ही मौत हो गयी। जमराड़ी के पास बाइक को ओवरटेक करते वक्त ट्रक ने उसे चपेट में ले लिया। सिर टायर के नीचे आ जाने से युवक की मौके पर ही मौत हो गई। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार ट्रक चालक वाहन को तेज रफ्तार से आगे बढ़ाते हुए धौलछीना की तरफ भाग निकला।