Report ring desk
चौखुटिया (अल्मोड़ा) । धनस्यारी राजस्व क्षेत्र में जमणिया गांव के पास सुबह सैर पर निकले बैंक के सुरक्षा कर्मी को बेकाबू ट्रक ने कुचल दिया। हादसे के बाद चालक वाहन समेत फरार हो गया। गैरसैंण पुलिस ने आरोपी ट्रक चालक को पकड़ लिया है।
जानकारी के अनुसार देहरादून निवासी महेंद्र सिंह थापा (45) भारतीय स्टेट बैंक की नगर शाखा में कार्यरत थे। वह बुधवार सुबह कर्णप्रयाग राष्ट्रीय राजमार्ग पर सैर के लिए निकले थे। जमणिया गांव में मोड़ पर वह पहुंचे ही थे कि रामनगर से गैरसैंण जा रहे तेज रफ्तार ट्रक उन्हें कुचलकर तेजी से आगे बढ़ गया। ।
महेंद्र ने मौके पर ही दम तोड़ दिया। ग्राम प्रधान कमलादेवी व ग्रामीण घटनास्थल पर पहुंचे। राजस्व उपनिरीक्षक चंदन सिंह बिष्ट ने मुआयना किया। बैंक प्रबंधक को हादसे की खबर दी गई। शव को पोस्टमार्टम के लिए रानीखेत भेज दिया गया है।







Leave a Comment