Report ring desk
नैनीताल। काम पर वापस रखने की मांग को लेकर शनिवार को नैनीताल नगर पालिका के दो आउट सोर्सिंग कर्मियों ने पालिका के समीप आत्मदाह का प्रयास किया। पुलिस ने किसी तरह उन्हें काबू किया।
नैनीताल पालिका ने साल भर पहले पवन व सौरभ को आउटसोर्स से काम पर रखा था। हाल में ही उन्हें काम से निकाल दिया था। काम से निकाले जाने के बाद से ही दोनों वापस काम पर रखने की मांग कर रहे थे। उन्होंने मांग न पूरी होने पर आत्मदाह की चेतावनी दी थी, पूर्व में पालिकाध्यक्ष ने आश्वासन देकर उनको मना लिया था।
काम पर वापस न रखे जाने से नाराज दोनों युवकों ने शनिवार को पालिका के समीप आत्मदाह का प्रयास किया। पुलिस उनके खिलाफ आईपीसी की धारा 151 के तहत कारवाई कर रही है।


Leave a Comment