कालाढूंगी। कालाढूंगी-बाजपुर हाईवे पर शुक्रवार सुबह दर्दनाक हादसा हो गया। गाजियाबाद से नैनीताल घूमने जा रहे पर्यटकों की कार अनियंत्रित होकर सड़क किनारे पेड़ से टकरा गई। हादसे में कार के परखच्चे उड़ गए। दुर्घटना में दो पर्यटकों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि दो बच्चों सहित पांच लोग घायल हो गए।कार सवार सभी नैनीताल घूमने जा रहे थे।
कार बाजपुर से कालाढूंगी की ओर आ रही थी। गडप्पू चैक पोस्ट से लगभग दो किलोमीटर आगे कार अनियंत्रित होकर पेड़ टकरा गई। टक्कर इतनी जोरदार थी कि कार में सवार लोग अंदर ही फंस गए। राहगीरों ने शोर सुनकर तत्काल पुलिस को सूचना दी। गडप्पू चौकी पुलिस और स्थानीय लोगों ने कड़ी मशक्कत के बाद घायलों को कार से बाहर निकाला। सभी को पहले बाजपुर अस्पताल ले जाया गया।
यह भी पढ़ें:बेरीनाग से प्रेमी के साथ भागी महिला की हत्या, 3 महीने से लापता थी महिला
हीं दो गंभीर घायलों को 108 एम्बुलेंस से कालाढूंगी सीएचसी लाया गया, जहां डॉक्टरों ने प्रदीप यादव (28) पुत्र राजेश यादव, निवासी स्यानी, थाना नंदग्राम, गाजियाबाद और राहुल यादव (18) पुत्र गौरीशंकर यादव, निवासी स्यानी, थाना नंदग्राम, गाजियाबाद को मृत घोषित कर दिया। इस घटना में ज्योति (27) पत्नी प्रदीप यादव, अन्नईया उर्फ परी (3 वर्ष 6 माह) पुत्री प्रदीप यादव, किट्टू (डेढ़ वर्ष वर्ष) पुत्री प्रदीप यादव, विवेक यादव (23) पुत्र गौरीशंकर यादव, दीपांशु पुत्र रामविलास, निवासी नगला सुदमा, थाना बेवर, जनपद मैनपुरी घायल हो गए।घायलों का बाजपुर अस्पताल उपचार चल रहा है।







Leave a Comment