हरिद्वार। कनखल थाना क्षेत्र स्थित लक्सर हरिद्वार मार्ग पर गुरुवार सुबह दर्दनाक सड़क हादसा हो गया। यहां डंपर की चपेट में आने से दो भाइयों की मौत हो गई। एक साथ दो बच्चों की मौत से घर में कोहराम मचा है।
यह भी पढ़ें:चमोली में महिला की बेरहमी से हत्या, पति ने शव को नाले में दबाया
जानकारी के अनुसार कटारपुर गांव निवासी साकिब और वासिक दोनों भाई गुरुवार सुबह बाइक से पासपोर्ट के काम से घर से निकले थे। जैसे ही वे जियापोता गांव के पास पहुंचे। इसी बीच सामने से आ रही एक बाइक से उनकी टक्कर हो गई। टक्कर लगते ही दोनों भाई बीच सड़क पर गिर पड़े। तभी पीछे से आ रहे डंपर ने उन्हें कुचल दिया। हादसे के बाद मौके पर लोगों की भीड़ जमा हो गई। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और सड़क पर पड़े शवों को कब्जे में लिया गया और पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल पहुंचाया। वहीं हादसा होते ही डंपर चालक मौके से फरार हो गया।







Leave a Comment