Uttarakhand DIPR
WhatsApp Image 2025 02 19 at 19.57.40

मंत्री बनाने के लिए विधायक से तीन करोड़ मांगने वाले दो आरोपी गिरफ्तार, एक निकाला बेरीनाग का प्रियांशु पंत

खबर शेयर करें

रुद्रपुर । केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह का बेटा जय शाह बनकर रुद्रपुर विधायक शिव अरोरा को तीन करोड़ में मंत्री बनाने का ऑफर देने वाले मुख्य आरोपी का सहयोगी पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। पकड़े गए अभियुक्त के सिम से ही विधायकों को कॉल की गई थी। पकड़े गए अभियुक्त का एक साथी हरिद्वार पुलिस ने पकड़ा है जबकि मुख्य आरोपी पकड़ से बाहर है। एक आरोपी मूल रूप से उत्तराखंड बेरीनाग और दूसरा दिल्ली का रहने वाला है।

रुद्रपुर के विधायक शिव अरोरा के सहयोगी अभिषेक मिश्रा निवासी काशीपुर रोड ने कोतवाली में दर्ज कराए केस में कहा था कि बीते 13 फरवरी को विधायक के नंबर पर अनजान नंबर से कॉल आई थी। कॉलर ने खुद को केन्द्रीय गृह मंत्री अमित शाह के पुत्र जय शाह के रूप में अपना परिचय देते हुए 14 मिनट 22 सेकेंड बात की थी। कथित जय शाह नामक व्यक्ति ने दिल्ली की राजनीति पर बात की और पिता के बैठक में व्यस्त होने का हवाला दिया था। बातचीत में वह विधायक को उत्तराखंड सरकार में महत्वपूर्ण पद देने की बात करने लगा था।

सने विधायक से कहा था कि उत्तराखंड सरकार के तीन मंत्री बदलने हैं। विधायक के रूप में आपका नाम मंत्री के लिए आया है और वह अन्य विधायकों का नाम लेकर उनको भी मंत्री पद के लिए बता रहा था। उसने अपने आप को जय शाह बताते हुए कहा कि मेरी नड्डा अंकल जी से भी आपके विषय में बात हो गई है। उन्होंने पार्टी फंड में आपसे तीन करोड़ की सहयोग की अपेक्षा की है और इसकी व्यवस्था आपको दिल्ली में करनी है। विधायक ने अमित शाह एवं नड्डा जी से बात करवाने के लिए कहा तो उसने व्यस्तता का हवाला देते हुए बाद में बात कराने की बात कही थी।

Hosting sale

यह भी पढ़ें: अपनी शादी का कार्ड बांटने जा रहे बाइक सवार युवक की दुर्घटना में मौत, कार ने मारी टक्कर

पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ केस दर्ज किया था। एसएसपी के निर्देश पर एसओजी और कोतवाली पुलिस ने अज्ञात नंबर की डिटेल के आधार पर उवैश अहमद निवासी निधौली कला, थाना एटा जिला एटा और हाल निवासी खोडा काॅलोनी बीरबल चौकी के सामने थाना खोडा जिला गाजियाबाद को चिह्नित किया था। मंगलवार को मुखबिर की सूचना पर आरोपी उवैश को ब्लाॅक रोड रुद्रपुर से गिरफ्तार किया गया।

एसएसपी मणिकांत मिश्रा ने बताया कि उवैश ने पूछताछ में अपने दोस्तों गौरव नाथ निवासी सपेरा बस्ती थाना गाजीपुर नई दिल्ली और प्रियांशु पंत निवासी फेस 3 मयूर विहार दिल्ली का नाम बताया। कहा कि अलग-अलग राज्यों के विधायकों को फोन नंबर अरेंज कर उनसे मंत्री बनने के नाम पर पैसे वसूलने तथा मना करने पर उनको बदनाम करने व फंसाने की धमकी देकर पैसे की मांग करने के लिए नया सिम उसने अपने नाम पर लिया था। प्रकरण में इस्तेमाल दूसरे सिम को वह डेढ़ साल से चला रहा है और यह सिम उसकी आईडी पर नहीं है।  प्रियांशु को हरिद्वार पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है जबकि गौरव की तलाश की जा रही है। आरोपित प्रियांशु पंत निवासी सिमाल गांव बेरीनाग जनपद बागेश्वर उत्तराखंड, हाल निवासी 1085 ए-ब्लाक जीडी कालोनी मयूर विहार थाना गाजीपुर पूर्वी दिल्ली को गिरफ्तार कर लिया प्रियांशु पंत मूूल रूप से बागेश्वर जिला स्थित बेरीनाग के सिमाल गांव का रहने वाला है। हाल निवासी 1085 ए-ब्लाक जीडी कालोनी मयूर विहार थाना गाजीपुर पूर्वी दिल्ली है।

Follow us on Google News Follow us on WhatsApp Channel

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top