नैनीताल। बेतालघाट के पास एक सडक़ हादसे में सात नेपाली मजदूरों समेत आठ लोगों की दर्दनाक मौत हो गई। दुर्घटना की सूचना मिलते ही बेतालघाट पुलिस मौके पर पहुंची और ग्रामीणों व राज्य आपदा प्रतिक्रिया बल के सहयोग से बचाव अभियान शुरू किया। गहरी खाई और रात का अंधेरा होने के कारण बचाव व राहत कार्य मेें काफी समय लग गया।
प्राप्त जानकारी के अनुसार नैनीताल के पास बेतालघाट क्षेत्र के मल्ला गांव ऊंचाकोट मोटर मार्ग पर सोमवार देर रात करीब 10:30 बजे एक पिकअप 200 मीटर गहरी खाई में जा गिरा। हादसे में चालक समेत आठ लोगों की मौत हो गई और दो नेपाली मजदूर गंभीर रूप से घायल हो गए जिन्हें हायर सेंटर रेफर किया गया है। बताया जा रहा है कि वाहन में वाहन चालक राजेंद्र कुमार (42)पुत्र हरिराम निवासी ओडाबासकोट के अलावा नौ नेपाली मजदूर सवार थे। सभी नेपाली मजदूर जल जीवन मिशन के तहत पेयजल लाइन बिछाने का काम खत्म करने के बाद वापस लौट रहे थे तभी रात के समय यह सडक़ हादसा हो गया।