Report Ring Desk
जसपुर। उत्तराखंड के ऊधमसिंह नगर जिले के पतरामपुर में एक किसान ने गोभी की खड़ी फसल पर ट्रैक्टर चला दिया। किसान ने यह कदम गोभी का उचित दाम न मिलने से दुखी होकर उठाया।बुधवार को ग्राम पतरामपुर निवासी ओंकार सिंह ने अपने चार बीघा में खड़ी गोभी की फसल को ट्रैक्टर चलाकर नष्ट कर दिया।
सूचना पर क्षेत्र के किसानों ने खेत पर पहुंचकर केंद्र सरकार और प्रधानमंत्री के खिलाफ नारेबाजी की। ओंकार सिंह का कहना है कि एमएसपी लागू न होने के कारण गोभी बाजार में एक से दो रुपये प्रति किलो बिक रही है, जबकि इसे बाजार में ले जाने का खर्च तीन से चार रुपये प्रति किलो आ रहा है।