Report ring desk
नैनीताल। नैनीताल पहुंचे दो युवकों ने घूमने के लिए बाइक किराए पर ली और वापस करने की बजाए भाग निकले। जब तय समय तक दोनों युवक बाइक लेकर वापस नहीं पहुंचे तो बाइक स्वामी ने कोतवाली में तहरीर देकर खुद ही तलाश शुरू कर दी। जिसके बाद बाइक पर जीपीएस ट्रैकर लगा होने से उसकी लोकेशन का भी आसानी से पता लग गया और स्वामी ने खुद दिल्ली से बाइक बरामद कर ली।
बताया जा रहा है कि मेट्रोपोल निवासी नवाब अहमद टैक्सी बाइक के कारोबार से जुड़े हैं। विगत सात अप्रैल को उनके पास दो युवक बाइक किराये पर लेने पहुंचे। अगले दिन वापस करने का सौदा तय होने के बाद युवक बाइक लेकर चले गए। जब युवक बाइक लेकर वापस नहीं पहुंचे तो नवाब ने फोन कर युवकों से इसकी जानकारी ली। युवक बाइक के एवज में पैसों की मांग करने लगे। ऐसे में नवाब कोतवाली में तहरीर देने के साथ ही खुद बाइक की तलाश में जुट गए। जब लोकेशन ट्रेस की तो दिल्ली में मिली। शुक्रवार रात को ही नवाब दिल्ली पहुंचे और वहां रेलवे स्टेशन के समीप ही सडक़ किनारे बाइक बरामद भी कर ली। दोनों युवकों का कुछ पता नहीं लगा। कोतवाल अशोक कुमार ने बताया कि नवाब ने बाइक बरामदगी की सूचना दी है।