हल्द्वानी। कालाढूंगी थाना क्षेत्र में बुधवार देर रात हादसा हो गया। कालाढूंगी-नैनीताल मार्ग पर पुलिस चौकी मंगोली क्षेत्र के ग्राम नलनी के पास नैनीताल जा रही एक कार अनियंत्रित होकर बीच सड़क पर पलट गई। हादसे में कार सवार आठ लोग घायल हो गये। सभी घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
बताया जा रहा है कि कार सवार पर्यटक नैनीताल से दिल्ली से जा रहे थे। तभी बीच रास्ते में उनकी कार का ब्रेक फेल हो गया। कार बेकाबू होकर पलट गई। हादसे की सूचना मिलते ही मंगोली चौकी इंचार्ज भूपेंद्र मेहता अपनी टीम के साथ मौके पर पहुंचे और स्थानीय लोगों की मदद से कार के नीचे दबे पर्यटकों को बाहर निकाला। पुलिस ने तत्काल सभी लोगों को अपने निजी वाहन से कालाढूंगी अस्पताल भेजा गया।
![नैनीताल-कालाढूंगी हाईवे पर पर्यटकों की तेज रफ्तार कार पलटी 5 Follow us on Google News](http://reportring.com/wp-content/uploads/2024/02/google-news-icons.png)
![नैनीताल-कालाढूंगी हाईवे पर पर्यटकों की तेज रफ्तार कार पलटी 6 Follow us on WhatsApp Channel](https://reportring.com/wp-content/uploads/2024/06/whatsapp-channel-icon.png)