Report ring Desk
नई दिल्ली। ऑल इंडिया यूनानी तिब्बी कांग्रेस के न्यू सीलमपुर स्थित मुख्यालय में रविवार को डॉ. लाल बहादुर का स्वागत किया गया। ऑल इंडिया यूनानी तिब्बी कांग्रेस के राष्ट्रीय मानद महासचिव डॉ. सैयद अहमद खान ने बताया कि डॉ. लाल बहादुर ऑल इंडिया यूनानी तिब्बी कांग्रेस के लीगल विंग के संयोजक हैं साथ ही वह उर्दू डेवलपमेंट आर्गेनाईजेशन के राष्ट्रीय महासचिव भी हैं।
मौजूदा वक्त में वह वृंदावन स्थित वनखंडी महादेव मंदिर में व्यवस्थापक के रूप में अपनी सेवाएं दे रहे हैं। डॉ. खान ने बताया कि डॉ. लाल बहादुर गत 25 वर्षों से हमारे साथ जुड़े हुए हैं और वह हमें न सिर्फ निशुल्क परामर्श देते हैं बल्कि आवश्यकता पड़ने पर कानूनी लड़ाई भी मुफ्त में लड़ते हैं। उन्होंने बताया कि डॉ. लाल बहादुर ने उर्दू डेवलपमेंट ऑर्गनाइजेशन की ओर से सुप्रीम कोर्ट में उर्दू के विकास के लिए उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा बनाए गए द्वितीय राजभाषा के कानून को लागू करने के लिए लड़ाई लड़ी और 2014 में सफलता हासिल की। वहीं, इस अवसर पर डॉ. लाल बहादुर ने कहा कि कमजोरों और न्याय चाहने वालों के लिए मेरी सेवाएं हमेशा जारी रहेंगे। साथ ही उन्होंने कहा कि उर्दू देश की भाषा है, इस भाषा का विकास हम सबके हित में है।