Report Ring Desk
नैनीताल। उत्तराखंड में सड़क दुर्घटनाओं का सिलसिला कम होता दिखाई नहीं दे रहा है। हर रोज उत्तराखंड में सड़क दुर्घटाओं की खबर सामने आती है। ताजी घटना नैनीताल से आ रहीं है। जहां बीती रात कार खाई में जा गिरी। हादसे में तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। उन्हें बीडी पाण्डे अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
पुलिस ने बताया कि रात करीब 1.30 बजे 112 के माध्यम से सूचना मिली कि एरीज बैंड के पास एक कार खाई में गिर गई है। सूचना पर तल्लीताल पुलिस द्वारा तत्काल मौके पर पहुंचकर रेस्क्यू प्रारंभ किया गया। तीनों को सुरक्षित रेस्क्यू कर लिया गया है। हादसे के कारणों का फिलहाल पता नहीं चल सका है।
कार करीब 200 मीटर नीचे खाई में गिरी थी। जिसमें तीन लोग सवार थे। हिमांशु आर्य पुत्र मोती राम आर्य निवासी अंडा मार्केट मल्लीताल, असद अहमद पुत्र दिलशाद अहमद निवासी चार्टनलाज मल्लीताल, आदर्श कार्की निवासी गौलापार थाना काठगोदाम सवार थे। जिन्हें रेस्क्यू कर ऊपर निकाला गया । तीनों गंभीर रूप से घायल हैं। जिन्हें उपचार हेतु 108 के माध्यम से बीडी पांडे हॉस्पिटल नैनीताल भेजा गया।