ऑल्टो और स्कार्फियो की हो गई आमने सामने टक्कर
हल्द्वानी। कोतवाली क्षेत्र के रामपुर रोड पर बेल बाबा मंदिर के पास देर रात एक भीषण सडक़ हादसे में तीन लोगों की मौत हो गई, जबकि दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। हादसा मंगलवार तडक़े सुबह करीब एक बजे हुआ, जब एक तेज रफ्तार सकॉर्फियो और आल्टो कार की आमने-सामने जबरदस्त टक्कर हो गई। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि दोनों वाहनों के परखच्चे उड़ गए।
मिली जानकारी के मुताबिक देर रात करीब एक बजे रुद्रपुर से हल्द्वानी की ओर आ रही आल्टो कार और हल्द्वानी से रुद्रपुर की ओर जा रही स्कार्फियो की आमने-सामने जबरदस्त भिड़ंत हो गई। इस हादसे में हाफिज शाजिद, शाहजहां और अफसरी की दुर्घटनास्थल पर ही मौत हो गई जबकि जाहिद और मुस्कान गंभीर रूप से घायल हो गए। सभी मृतक और घायल हल्द्वानी के बनभूलपुरा क्षेत्र के बताए जा रहे हैं।
स्थानीय लोगों और पुलिस ने क्षतिग्रस्त वाहनों से किसी तरह घायलों को बाहर निकालकर सुशीला तिवारी अस्पताल पहुंचाया। दोनों घायलों की हालत भी नाजुक बनी हुई है। पुलिस ने मृतकों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और मामले की जांच शुरू कर दी है।







Leave a Comment