Report ring Desk
हल्द्वानी। नशे में धुत तीन भाईयों ने एक कास्टेबल की बेरहमी से पिटाई कर दी, इतना ही नहीं अपने पालतू कुत्ते को भी काटने के लिए कांस्टेबल के पीछे छोड़ दिया और कांस्टेबल की बाइक लेकर फरार हो गए।
प्राप्त जानकारी के अनुसार आम्रपाली चौकी पर तैनात कांस्टेबल सोमवार की देर शाम बाइक पर डाक लेकर मुखानी थाने जा रहा था। लामाचौड़ स्कूल के पास उसे सड़क किनारे बिना नंबर कार खड़ी दिखी जिसमें तीन युवक संदिग्ध लग रहे थे। युवकों का नाम पूछने पर वे हमलावर हो गए। उन्होंने कांस्टेबल को डंडे से पीटना शुरू कर दिया और उसकी वर्दी भी फाड़ दी। कमीज के बटन व नेम प्लेट भी तोड़ दी। इतना ही नहीं कार में मौजूद अपने पालतू कुत्ते को काटने के लिए उसके पीछे छोड़ दिया। कुत्ते ने उसके दोनों पैरों में काट दिया। किसी तरह उसने एक घर के पास छिपकर जान बचाई।
इसके बाद आरोपित कांस्टेबल कीबाइक व दस्तावेजों से भरा बैग लेकर फरार हो गए। सूचना पर पहुंची पुलिस ने आरोपितों का पीछा किया और किरोला पेट्रोल पंप के पास आरोपितों को गिरफ्तार किया गया।